स्विट्जरलैंड के पूर्व राष्ट्रपति रेने फेलबर का निधन, 87 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस

punjabkesari.in Tuesday, Oct 20, 2020 - 01:46 AM (IST)

बर्नेः स्विट्जरलैंड के पूर्व राष्ट्रपति रेने फेलबर का निधन हो गया। वह 87 वर्ष के थे और कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे। फेलबर जनवरी 1992 से दिसंबर तक राष्ट्रपति रहे थे। सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ने सोमवार को यह जानकारी दी। पार्टी ने अपने बयान में कहा कि पूर्व सोसलिस्ट फेडरल काउंसिलर एन आर फेलबर ने कल अंतिम सांस ली। 

फेलबर में अद्वितीय इच्छाशक्ति थी जो किसी भी कीमत पर अंतररष्ट्रीय परिद्दश्य पर स्विट्जरलैंड को अलग होने से बचाना चाहते थे। फेलबर ने एक जनवरी, 1992 को राष्ट्रपति का पद ग्रहण किया था और उसी वर्ष 31 दिसंबर को इस्तीफा दे दिया। इससे पहले वह 1964-1980 तक पश्चिमी स्विट्जरलैंड में ले लोक्ले शहर के महापौर थे और 1965-1976 तक न्यूचैट के केंटोनल पार्लियामेंट के सदस्य के रूप में कार्यभार संभाला था। फेलबर ने स्वास्थ्य के कारणों से 1993 में काउंसिल से इस्तीफा दे दिया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News