इटली के पूर्व प्रधानमंत्री बर्लुस्कोनी कोरोना से संक्रमित, अस्पताल में हुए भर्ती

punjabkesari.in Saturday, Sep 05, 2020 - 01:23 AM (IST)

रोमः दुनियाभर में कोरोना महामारी का प्रकोप अभी जारी है। लगातार बढ़ते संक्रमण की वजह से हर वर्ग के लोग इससे प्रभावित हो रहे हैं। फिलहाल इटली के पूर्व प्रधानमंत्री सिल्वियो बर्लुस्कोनी इसकी चपेट में आ गए हैं। 
PunjabKesari
कोविड-19 से संक्रमित होने के बाद 83 वर्षीय बर्लुस्कोनी को चिकित्सकों की निगरानी में रखने के लिए शुक्रवार सुबह मिलान के एक अस्पताल में भर्ती किया गया। हालांकि उनकी राजनीतिक पार्टी की तरफ से बयान में कहा गया है कि वे बिल्कुल ठीक हैं और अच्छी स्थिति में हैं। गौरतलब है कि शुरुआत में वुहान के बाद इटली ही ऐसा देश था जो सर्वाधिक प्रभावित हुआ था और यहां 35 हजार से अधिक लोगों की मौत हुई थी और ढाई लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हुए थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News