विदेश सचिव श्रृंगला ने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से की मुलाकात

punjabkesari.in Monday, Mar 02, 2020 - 10:48 PM (IST)

ढाकाः भारत के विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने सोमवार को बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से मुलाकात की। इस दौरान दोनों ने द्विपक्षीय हित के मुद्दों की समीक्षा की। श्रृंगला ने गणभवन स्थित प्रधानमंत्री के आधिकारिक आवास पर उनसे मुलाकात की।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बांग्लादेश के संस्थापक बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान की जन्मशती के अवसर पर ढाका जाने वाले है, जिससे पहले श्रृंगला की यह यात्रा खास मायने रखती है। हसीना के प्रेस सचिव एहसानुल करीम ने पत्रकारों से कहा,‘‘ बैठक के दौरान द्विपक्षीय हित के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई।''

करीम ने कहा कि मोदी की ढाका यात्रा के अलावा उप-क्षेत्रीय सम्पर्क के मुद्दे पर प्रमुखता से चर्चा की गई। श्रृंगला ने शिशु मृत्यु दर से लेकर महिलाओं की शिक्षा और प्राथमिक स्वास्थ्य से लेकर साक्षरता तक सामाजिक-आर्थिक सूचकांकों में सुधार में बांग्लादेश की "आश्चर्यजनक सफलताओं" की सराहना की।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News