चीन में अब फूड डिलीवरी ब्वॉय ने फैलाया संक्रमण! बीजिंग में कोरोना के नए केस बढ़े

punjabkesari.in Wednesday, Jun 24, 2020 - 10:19 AM (IST)

बीजिंगः चीन में कोरोना वायरस की दूसरी लहर शुरू होने के संकेत पुख्ता होने लगे हैं। देश की राजधानी बीजिंग में पिछले कुछ दिनों में कोरोना वायरस के कई नए मामले सामने आने से हड़कंप मचा हुआ है। जानकारी के अनुसार एक लोकप्रिय फूड प्लेटफॉर्म के डिलीवरी ब्वॉय क कई लोगों को कोरोना से संक्रमित कर दिया। बीजिंग के स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, 47 वर्षीय डिलीवरी करने वाले शख्स ने इलाके में एक जून से लेकर 17 जून के बीच में कई लोगों के यहां खाना पहुंचाया था। इसमें डैक्सिंग, फैंगशेन, फेंगताई जिले आदि शामिल हैं। डिलीवरी बॉय भी बाद में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।

 

फूड डिलीवरी इंडस्ट्री में कोरोना वायरस का यह पहला मामला है। अधिकारियों ने बताया कि पिछले कुछ हफ्तों में शख्स ने रोजाना औसतन 50 ऑर्डर डिलीवर किए थे। बता दें कि चीन के स्वास्थ्य विभाग को मंगलवार को 29 नए मामले मिले, जिसमें से 13 मामले बीजिंग में पाए गए। इसके अलावा 249 कोरोना संक्रमितों का इलाज जारी है। चीन के नेशनल हेल्थ कमिशन के अनुसार, 29 नए मामलों में सात बिना लक्षण वाले पाए गए हैं। वहीं, सोमवार तक 99 बिना लक्षण वाले मरीजों पर नजर रखी जा रही है। 11 जून से लेकर 22 जून तक, बीजिंग में कोरोना वायरस के 249 मामले सामने आए। सभी का अस्पताल में इलाज जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News