अमेरिका के फ्लोरिडा में दो साल के बच्चे ने पिता को गोली मारी

punjabkesari.in Tuesday, Jun 07, 2022 - 02:09 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः अमेरिका के फ्लोरिडा प्रांत में दो साल के एक बच्चे ने बंदूक मिलने पर अपने पिता को दुर्घटनावश गोली मार दी, जिसके बाद उसकी मां को आपराधिक धाराओं का सामना करना पड़ रहा है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। रेगी मैब्री (26) को पिछले महीने के आखिर में उस वक्त गोली मारी गई थी, जब वह वीडियो गेम खेल रहे थे। ऑरेंज काउंटी शेरिफ कार्यालय की रिपोर्ट के अनुसार, मैब्री का परिवार मेट्रो ओरलैंडो में रहता है और उसमें तीन बच्चे व पत्नी मैरी अयाला शामिल हैं।

 

ऑरेंज काउंटी के शेरिफ जॉन मीना ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘बंदूक को ठीक से सुरक्षित जगह पर नहीं रखा गया था। इसके चलते दो साल का एक बच्चे इस तक पहुंच गया और दुर्घटनावश अपने पिता को गोली मार दी।'' मीना ने कहा कि 28 वर्षीय अयाला पर लापरवाही के कारण गैर-इरादतन हत्या का आरोप तय किया गया है। अयाला और मैब्री, दोनों बच्चों की उपेक्षा करने और नशीले पदार्थों का सेवन करने के आरोप में परिवीक्षा पर थे। अधिकारियों के मुताबिक, अयाला ने जांचकर्ताओं को बताया कि उसके पांच साल के बेटे ने उसे बताया कि उसके दो साल के भाई ने बंदूक चलाई थी, लेकिन बड़ा भाई यह नहीं बता सका कि उसके छोटे भाई ने हथियार कैसे हासिल किया।

 

अधिकारियों के अनुसार, घटना में बच्चों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा और उन्हें फ्लोरिडा बाल एवं परिवार विभाग की देखरेख में भेज दिया गया है। शेरिफ ने कहा, ‘‘अगर बंदूक को सुरक्षित स्थान पर रखा गया होता तो घटना रोकी जा सकती थी। अब इन छोटे बच्चों ने अपने माता-पिता, दोनों को प्रभावी रूप से खो दिया है। एक छोटे बच्चे को इस सदमे के साथ जीवन जीना पड़ेगा कि उसने अपने पिता को गोली मार दी।'' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Recommended News

Related News