चीन में बाढ़ के चलते निर्माणाधीन सुरंग में फंसे 14 मजदूर

punjabkesari.in Thursday, Jul 15, 2021 - 10:14 AM (IST)

बीजिंग: चीन के दक्षिणी भाग में निर्माणाधीन सुरंग में बुधवार देर रात बाढ़ का पानी भर जाने से 14 मजदूर सुरंग के अंदर फंस गए और बचाव टीमें उनको बाहर निकालने का प्रयास कर रही हैं। शहर के आपदा प्रबंधन विभाग ने एक ऑनलाइन पोस्ट में कहा कि जुहाई शहर में देर रात साढ़े तीन बजे आई बाढ़ के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

 

एक नियंत्रण केंद्र स्थापित किया गया है और शहर की कई एजेंसियों से बचाव टीमों को बचाव कार्य में शामिल किया गया है। ज़ुहाई पर्ल नदी के मुहाने पर मकाओ के पास ग्वांगडोंग प्रांत में एक तटीय शहर है। यह चीन के शुरुआती विशेष आर्थिक क्षेत्रों में से एक है जब सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी ने 40 वर्ष पहले अपनी अर्थव्यवस्था की शुरुआत की। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Recommended News

Related News