अफगानिस्तान की राजधानी में स्कूल के सामने ब्लास्ट, कम से कम 5 लोग घायल

punjabkesari.in Tuesday, Nov 30, 2021 - 05:51 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के दारुलामन रोड में  हुए बम ब्लास्ट में कम से कम 5 लोग घायल हो गए। एरियाना न्यूज की रिपोर्ट मुताबिक यह ब्लास्ट सुबह 9:45 बजे हबीबिया हाई स्कूल के सामने हुआ। हमले में तालिबान सैनिक भी घायल हुए हैं।  घायलों को नजदीकी हॉस्पिटल ले जाया गया है।

 

एरियाना न्यूज ने स्थानीय लोगों के हवाले से बताया है कि हमला तालिबान के हिल्क्स वाहन को लक्ष्य बनाकर किया गया था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार विस्फोट में तालिबान सैनिकों सहित कम से कम पांच लोग घायल हो गए हैं। घटना को लेकर तालिबान सरकार के आंतरिक मंत्रालय के प्रवक्ता कारी सैयद खोस्ती ने बताया है कि काबुल के पश्चिमी छोर पर दारुल अमन रोड पर एक विस्फोट हुआ है लेकिन इस हमले में कोई हताहत नहीं हुआ है।

 

उन्होंने बताया है कि इलाके को चारों ओर से घेर लिया गया है और तलाशी ली जा रही है। अभी तक किसी ग्रुप ने इस ब्लास्ट की जिम्मेदारी नहीं ली है लेकिन एक्सपर्ट्स इसके पीछे इस्लामिक स्टेट ऑफ खोरासन का हाथ बता रहे हैं। बता दें कि हाल के दिनों में इस्लामिक स्टेट ऑफ खोरासन काबुल सहित पूरे अफगानिस्तान में कई हमलों के लिए जिम्मेदार रहा है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Recommended News

Related News