पाकिस्तान के पख्तूनख्वा में आंधी से 5 की मौत व 6 घायल

punjabkesari.in Sunday, Jun 13, 2021 - 10:17 AM (IST)

 इस्लामाबाद: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में बारिश और आंधी के कारण अलग-अलग दुर्घटनाओं में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गयी और छह अन्य घायल हो गये। प्रांतीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (पीडीएमए) ने यहां जारी एक बयान में बताया कि तेज हवाओं के साथ भारी बारिश के कारण आठ घर भी ढह गये। पीडीएमए ने बताया कि प्रांत के सभी क्षेत्रों के जिला प्रशासन को मौसम संबंधी आपात स्थिति में राहत और बचाव कार्य के लिए सतकर् रहने के निर्देश दिए गए हैं।

 

उन्होंने कहा कि इस बीच प्रांत में चित्राल जिले के मुख्य राजमार्गों में से एक नदी के कटाव के कारण अवरुद्ध हो गया था। मार्ग की मरम्मत और वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग खोजने के प्रयास जारी हैं। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। पाकिस्तान के मौसम विभाग ने शनिवार रात और रविवार को खैबर पख्तूनख्वा और पड़ोसी पंजाब प्रांत में और बारिश होने का अनुमान जताया है। विभाग ने प्रांतों के निचले शहरी इलाकों में बाढ़ की आशंका को लेकर चेतावनी जारी की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Recommended News

Related News