स्पेन में सामने आया ओमिक्रॉन वेरिएंट का पहला मामला

punjabkesari.in Friday, Dec 03, 2021 - 06:06 AM (IST)

मैड्रिडः स्पेन के स्वास्थ्य अधिकारियों ने कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमीक्रोन के पहले मामले की पुष्टि की है। हालांकि इसका दक्षिण अफ्रीका से कोई संबंध नहीं है। 

स्वास्थ्य मंत्री सिल्विया कैलजोन ने कहा कि स्पेन में ओमीक्रोन स्वरूप के पांच पुष्ट मामलों में से एक मामले की पहचान बृहस्पतिवार को एक ऐसे व्यक्ति में हुई, जिसने दक्षिण अफ्रीका की यात्रा नहीं की थी और न ही ऐसे लोगों से कोई संबंध था, जिन्होंने इस तरह की यात्रा की थी। 

गौरतलब है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने चेतावनी दी है कि नए स्वरूप से वैश्विक जोखिम ‘‘बहुत अधिक'' है और शुरुआती साक्ष्य बताते हैं कि यह अधिक संक्रामक हो सकता है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News