ताइवान: 13 मंजिला इमारत में आग लगने से 46 लोगों की मौत, दर्जनों झुलसे

punjabkesari.in Thursday, Oct 14, 2021 - 02:49 PM (IST)

ताइपे: दक्षिणी ताइवान में 13 मंजिला एक आवासीय इमारत में आग लगने से 46  लोगों की मौत हो गई और कई अन्य लोग झुलस गए हैं। काऊशुंग शहर के दमकल विभाग के अधिकारियों ने एक बयान में बताया कि आग तड़के करीब तीन बजे लगी। 55 लोगों को अस्पताल ले जाया गया था, जिनमें से 14 लोगों ने तुरंत दम तोड़ दिया जबकि बाकी लोगों की मौत बाद में हुई।  

PunjabKesari

दमकल विभाग के प्रमुख ने पत्रकारों को बताया कि 11 लोगों  के शव मुर्दाघर भेजे गए हैं। दमकल कर्मी तलाश एवं बचाव अभियान में जुटे हैं। दमकल वभाग के बयान के अनुसार, आग बेहद ‘‘भीषण'' थी और इमारत की कई मंजिलें आग में खाक हो गईं। आग लगने के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है।

PunjabKesari

चश्मदीदों ने स्थानीय मीडिया को बताया कि उन्होंने तड़के तीन बजे एक विस्फोट की आवाज सुनी थी। आधिकारिक बयान के अनुसार, इमारत 40 साल पुरानी थी, जिसकी निचली मंजिल पर दुकानें और ऊपर अपार्टमेंट थे। आग पर काबू पा लिया गया है।

PunjabKesari

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Recommended News

Related News