फिजी में कोरोना मरीज की मौत के बाद सेना ने कब्जे में लिया अस्पताल, सेवाएं रोकीं

punjabkesari.in Thursday, May 06, 2021 - 09:43 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः प्रशांत द्वीपीय देश फिजी में पुलिसकर्मियों और सैनिकों ने एक प्रमुख अस्पताल को अपने नियंत्रण में ले लिया है और वहां की सेवाएं स्थगित कर दी गई हैं। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण से मरे मरीज के संपर्क में आे व्यक्ति का पता चलने तक 400 मरीजों, डॉक्टरों, नर्सों और अन्य कर्मियों को अस्पताल परिसर के भीतर पृथक-वास में रखा गया है।

 

लाउटोका हॉस्पिटल में 53 वर्षीय एक मरीज की संक्रमण से मौत हुई है। फिजी में संक्रमण से अब तक 3 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि, इस बार की लहर में महामारी के तेजी से फैलने खासकर अस्पताल के दो डॉक्टरों के संक्रमित पाे जाने को लेकर देश के नेता चिंतित हैं। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि अस्पताल को बंद कर दिया गया है और सभी चिकित्सकीय सेवाएं अन्य अस्पतालों को सौंप दी गई हैं। अधिकारी ने बताया कि अस्पताल में मौजूद लोगों को भोजन एवं अन्य जरूरी सामान की आपूर्ति की जा रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Recommended News

Related News