पाकिस्तान के पंजाब में महिला डांसर की गोली मारकर हत्या

punjabkesari.in Wednesday, Mar 02, 2022 - 12:24 PM (IST)

 पेशावरः पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में 19 वर्षीय नृत्य कलाकार की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। मुल्क में एक महीने के अंदर यह इस तरह की दूसरी हत्या है। पुलिस के मुताबिक, आयशा मंच पर प्रस्तुति देती थी और वह सोमवार शाम को फैसलाबाद शहर के झंडावाला फाटक इलाके में स्थित एक थिएटर जा रही थी तभी अज्ञात बंदूकधारियों ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। फैसलाबाद राजधानी लाहौर से करीब 180 किलोमीटर दूर है।

 

पुलिस ने कहा कि युवती के परिवार ने प्राथमिकी में किसी भी संदिग्ध को नामज़द नहीं किया है। उन्होंने कहा,“ पुलिस मामले की तफ्तीश अलग अलग पहलुओं से कर रही है मसलन, उसका कत्ल इज़्ज़त के खातिर तो नहीं किया गया।” अंतिरम रिपोर्ट में कहा गया है कि आशया का तलाक हो गया था और उसका फैसलाबाद के उसके इलाके में ही रहने वाले एक शख्स के साथ प्रेम प्रसंग था।

 

उन्होंने कहा कि पुलिस कातिल का सुराग हासिल करने के लिए उसके प्रेमी और पूर्व पति के साथ-साथ परिवार के सदस्यों से भी पूछताछ करेंगी। पिछले महीने, एक नर्तक की तब गोली मारकर हत्या कर दी गई थी वह एक महिला नृत्य कलाकार के साथ रावलपिंडी शहर में प्रस्तुति दे रहा था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Recommended News

Related News