फेसबुक ने तालिबान को बताया आतंकी संगठन, समर्थन करने वाले कंटेंट किए बैन

punjabkesari.in Tuesday, Aug 17, 2021 - 11:17 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: तालिबान द्वारा अफगानिस्तान की सत्ता पर कब्जा करने के बाद फेसबुक तालिबान को प्रमोट करने वाले कंटेंट को अपने प्लेटफॉर्म से हटा रहा है। फेसबुक के फोटो-शेयरिंग ऐप इंस्टाग्राम के हेड एडम मोसेरी ने ब्लूमबर्ग टेलीविजन को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि तालिबान कंपनी की खतरनाक संगठनों की सूची में है और इसलिए समूह को बढ़ावा देने या उसका प्रतिनिधित्व करने वाली किसी भी सामग्री पर प्रतिबंध लगाया गया है।

 

मोसेरी ने इंटरव्यू में कहा कि कंपनी उस पॉलिसी पर भरोसा करती है जिससे हम कुछ भी खतरनाक हो या तालिबान से संबंधित हो उसे सक्रिय रूप से हटा सकें। बता दें कि काबुल पर तालिबान के कब्जे के बाद हजारों लोग अफगानिस्तान छोड़ रहे हैं। राष्ट्रपति अशरफ गनी के भागने के बाद अफगानिस्तान में अफरा-तफरी मच गई। काबुल एयरपोर्ट पर लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई, इस दौरान कुछ लोगों ने विमान के पहिए पर बैठने कोशिश की जिस कारण तीन लोगों की मौत हो गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News