बलूचिस्तान में फुटबॉल मैच दौरान मैदान में जबरदस्त धमाका, 12 लोग घायल

punjabkesari.in Wednesday, Apr 14, 2021 - 01:42 PM (IST)

पेशावरः पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत  में मंगलवार को एक फुटबॉल मैच  के दौरान मैदान  में जबरदस्त धमाका होने से  12 लोग घायल हो गए। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मोहम्मद अहमद जहीर ने  बताया  कि प्रांत के इंडस्ट्रीयल सेंटर हुब के अलाहाबाद टाउन में एक फुटबॉल मैच हो रहा था।  ये मैच सेवा के दौरान मारे गए पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि देने के लिए खेला जा रहा था। इस दौरान स्थानीय निर्मित आईईडी के जरिए जबरदस्त धमाका किया गया जिसमें 12 लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए फौरन कराची ले जाया गया।  इनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।

 

पुलिस के अनुसार धमाका टूर्नामेंट के फाइनल मैच में हुआ।  फिलहाल पुलिस ब्लास्ट के कारण तलाश रही है।  बता दें कि   बलूचिस्तान प्रांत लंबे समय से अशांत प्रांत रहा है।  यहां  अक्सर बम धमाके होते रहते हैं।  यहां मौजूद खदानों में काम करने वाले श्रमिकों को भी आतंकी निशाना बनाते रहते हैं।  हुब टाउन कराची को बलूचिस्तान से जोड़ता है ।  अलगाववादी और आतंकी बलूचिस्तान में लंबे समय से अनेकों बम धमाकों को अंजाम देते आए हैं और  आमतौर पर  अरबों डॉलर के चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे  पर काम करने वाले सेना के जवानों, पुलिसकर्मियों और खनन श्रमिकों और मजदूरों को निशाना बनाया जाता है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Recommended News

Related News