ट्रंप के पूर्व विदेश नीति सलाहकार ने FBI पर ठोका 750 लाख डालर का मुकद्दमा

punjabkesari.in Sunday, Nov 29, 2020 - 02:24 PM (IST)

वाशिंगटन: राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पूर्व विदेश नीति सलाहकार काटर्र पेज ने संघीय जांच ब्यूरो ( FBI ) के खिलाफ 750 लाख डालर का मुकद्दमा दायर किया है। न्याय विभाग की एक्सिओस रिपोर्ट में बताया गया कि  FBI   पर  पेज के संवैधानिक अधिकारों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया गया है। यह मुकदमा  FBI द्वारा विदेशी खुफिया निगरानी अधिनियम (FISA ) के तहत  पेज के इलेक्ट्रॉनिकली सर्वेक्षण में वारंट का उल्लंघन का भी संकेत है।

 

पूर्व ब्रिटिश जासूस क्रिस्टोफर स्टील द्वारा संकलित एक डोजियर का इस्तेमाल अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के 2016 के अभियान के सहयोगी  पेज के वारंट मिलने पर किया गया था। अक्टूबर में ट्रम्प-रूस की जांच कर रहे अमेरिकी सांसदों ने 94 पृष्ठ की विस्तृत स्प्रेडशीट की एक असंशोधित प्रतिलिपि की मांग की थी, जिसमें कथित तौर पर डोजियर में  FBI के विफल प्रयासों का विस्तार से वर्णन किया है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News