अमेजन के जंगलों में वायु प्रदूषण काफी बढ़ा, ESA ने जारी की तस्वीरें

punjabkesari.in Tuesday, Sep 10, 2019 - 04:07 PM (IST)

रियो डी जिनेरियो: यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी (ESA) ने उपग्रह द्वारा ली गई तस्वीरें सोमवार को जारी की जिनमें दिख रहा है कि ब्राजील के अमेजन में पिछले महीने आग लगने से उस क्षेत्र में वायु प्रदूषण काफी बढ़ गया है। पिछले महीने की तुलना में अगस्त में कई मानचित्रों में अधिक कार्बन मोनोऑक्साइड और अन्य प्रदूषक दिख रहे हैं।

 

एजेंसी ने कहा कि आग के कारण काफी मात्रा में कार्बन डाइऑक्साइड निकला जो अमेजन के जंगलों के वातावरण में फैल गया है। इससे वैश्विक जलवायु और स्वास्थ्य पर प्रभाव पड़ सकता है। ब्राजील के नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर स्पेस रिसर्च के आंकड़ों से पता चला है कि इस साल अब तक ब्राजील में आग लगने की संख्या 1,00,000 से अधिक हो गई है जो 2018 की इसी अवधि की तुलना में 45 प्रतिशत अधिक है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News