ट्रंप ने कहा, यूरोप ईरान को चिकित्सा आपूर्ति भेज रहा- हमें कोई परेशानी नहीं

punjabkesari.in Thursday, Apr 09, 2020 - 12:51 PM (IST)

वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अमेरिका को यूरोप के ईरान को चिकित्सा आपूर्तियां भेजने में कोई आपत्ति नहीं है जो कोरोना वायरस से बुरी तरह प्रभावित हुआ है। ट्रंप प्रशासन ईरान पर इन आरोपों के साथ कठोर आर्थिक पाबंदियां लगा चुका है कि ईरान अपनी परमाणु आकांक्षाओं पर आगे बढ़ रहा है और पश्चिम एशिया को अस्थिर करने के लिए आतंकी संगठनों की मदद कर रहा है।

ट्रंप ने व्हाइट हाउस में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘यूरोप ईरान को चिकित्सा आपूर्ति भेज रहा है। मुझे इससे कोई परेशानी नहीं है।’ ईरान कोरोना वायरस संक्रमण के मामले में दुनिया में सबसे बुरी तरह प्रभावित देशों में शामिल है जहां 60 हजार से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं और 3800 से अधिक लोगों की मौत हो गयी।

ट्रंप से फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों द्वारा ईरान के राष्ट्रपति को दिये गये इस संदेश के बारे में सवाल पूछा गया था कि यूरोप ने ईरान को चिकित्सा उत्पाद भेजने शुरू कर दिये हैं। ट्रंप ने जवाब दिया, ‘चिकित्सकीय सामग्री?... इससे मुझे कोई दिक्कत नहीं।’

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

rajesh kumar

Recommended News

Related News