अफगानिस्तान के हालात पर EU ने बुलाई इमरजेंसी मीटिंग, कल होगी चर्चा

punjabkesari.in Monday, Aug 16, 2021 - 09:14 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः यूरोपीय संघ (ईयू) के विदेश मंत्रीगण अफगानिस्तान से राष्ट्रपति के देश छोड़ देने एवं राजधानी काबुल पर तालिबान के काबिज हो जाने के बाद वहां के संकट (उस देश की स्थिति) पर चर्चा करने के लिए मंगलवार आपात बैठक करेंगे। ईयू के विदेश नीति प्रमुख जोसेफ बोरेल ने सोमवार को ट्वीट किया कि उन्होंने असाधारण वीडियो-कांफ्रेंस सम्मेलन बुलाने का फैसला किया है ताकि मंत्री वहां के घटनाक्रम पर ‘प्रथम आकलन’ कर पायें।

बोरेल ने कहा कि, ‘‘अफगानिस्तान दोराहे पर खड़ा है और उसके नागरिकों का कल्याण एवं अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा दांव पर है।’’ यूरोपीय राष्ट्र इस तख्तापलट से हक्काबक्का हैं। वे हाल के दिनों में अफगानिस्तान में अपने दूतावास के कर्मियों को निकालने में लगे हैं। यूरोपीय संघ का काबुल में एक छोटा से राजनयिक मिशन है। वह अफगानिस्तान के सबसे बड़े दानकर्ताओं में एक है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Recommended News

Related News