ब्रिटेन के ट्रक में 39 मौतों का मामला: 23 शव भेजे गए वियतनाम

punjabkesari.in Saturday, Nov 30, 2019 - 01:03 PM (IST)

लंदनः ब्रिटेन में एक ट्रक में बरामद हुए 23 वियतनामी नागरिकों के शवों को वियतनाम भेज दिया गया है। ब्रिटेन में ट्रक में कुल 39 वियतनामी नागरिकों के शव बरामद हुए थे जिनमें से 16 शवों को बुधवार को वियतनाम भेज दिया गया था। वीएनएक्सप्रेस की शनिवार की रिपोटर् के अनुसार हनोई के नोई बाई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आज सुबह एक विमान 23 शवों को लेकर पहुंचा।

 

निरीक्षण और प्रमाणन प्रक्रियाओं के बाद इन शवों को एम्बुलेंस वाहनों से उनके रिश्तेदारों के पास पहुंचा दिया गया। गौरतलब है कि अक्टूबर में ब्रिटेन के एस्सेक्स काउंटी के एक इंडस्ट्रियल पार्क में एक रेफ्रिजेरेटर ट्रक में 39 वियतनामी नागरिकों के शव बरामद हुए थे जिसके बाद पूरे देश में हड़कंप मच गया था। 

 

इस मामले में ट्रक चालक मौरिसे रॉबिन्सन, उत्तरी आयरलैंड के एक व्यक्ति समेत कई लोगों को हिरासत में लिया गया था और उन पर हत्या और मानव तस्करी समेत कई मामले दर्ज किए गए थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News