एर्दोआन, पुतिन ने 12 जनवरी से लीबिया में संघर्ष विराम के लिए की अपील

punjabkesari.in Wednesday, Jan 08, 2020 - 10:32 PM (IST)

ब्रसेल्सः तुर्की और रूस के राष्ट्रपति ने लीबिया में 12 जनवरी मध्यरात्रि से संघर्ष विराम के लिए बुधवार को अपील की। तुर्की और रूस के विदेश मंत्रालयों ने यह जानकारी दी। तुर्की के विदेश मंत्री मेवलुत कावसोग्लु और उनके रूसी समकक्ष सर्गेई लावरोव ने इस्तांबुल में पत्रकारों के समक्ष यह अपील की।

तुर्की त्रिपोली में संयुक्त राष्ट्र से मान्यता प्राप्त सरकार का समर्थन कर रहा है और उसने प्रशिक्षण एवं समन्वय के लिए तुर्की के सैनिकों को भेजना शुरू कर दिया है। वहीं, रूस ने प्रतिद्वंद्वी बलों का समर्थन किया है।

तुर्की के राष्ट्रपति रजब तय्यैब एर्दोआन और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने एक संयुक्त बयान जारी कर कहा कि वे लीबिया की संप्रभुता, स्वतंत्रता, क्षेत्रीय अखंडता और राष्ट्रीय एकता के लिए प्रतिबद्ध हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News