गुपचुप तरीके से सऊदी अरब पहुंचे इजरायली प्रधानमंत्री नेतन्याहू, क्राउन प्रिंस से की मुलाकात

punjabkesari.in Monday, Nov 23, 2020 - 05:47 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: संयुक्‍त अरब अमीरात और सऊदी अरब के साथ इजरायल के संबंध सामान्‍य होते हुए दिखाई दे रहे हैं। दरअसल इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने सऊदी अरब के शहजादे (क्राउन प्रिंस) मोहम्मद बिन सलमान के साथ गुपचुप मुलाकात की। इजराइली मीडिया की सोमवार को एक खबर में यह जानकारी दी गई है।

PunjabKesari

हिब्रू भाषा के मीडिया ने एक अज्ञात इजराइली अधिकारी के हवाले से बताया कि नेतन्याहू और इजराइली खुफिया एजेंसी मोसाद के प्रमुख योसी कोहेन रविवार को सऊदी शहर निओम रवाना हुए थे जहां उन्होंने सलमान से मुलाकात की। खबर के अनुसार सलमान अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ से वार्ता करने के लिए वहां मौजूद थे। इजराइली प्रधानमंत्री के कार्यालय ने इस संबंध में पूछे जाने पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। गौरतलब है कि इजराइल ने हाल ही में दो खाड़ी देशो बहरीन और संयुक्त अरब अमीरात के साथ समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं। 


PunjabKesari
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil dev

Recommended News

Related News