एलन मस्क ने अपने कर्मचारियों को भेजा मेल, पूछा- ‘नए ट्विटर'' का हिस्सा बनना चाहते हैं या नहीं

punjabkesari.in Wednesday, Nov 16, 2022 - 08:46 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: एलन मस्क ने ट्विट्टर के कर्मचारियों को कंपनी का हिस्सा बने रहने के लिए बृहस्पतिवार शाम तक का समय दिया है। ट्विटर के नए मालिक ने कर्मचारियों को भेजे एक ईमेल में लिखा है कि कर्मचारियों को एक सफल ट्विटर 2.0 बनाने के लिए बहुत परिश्रमी होने की आवश्यकता होगी। साथ ही सफलता के लिए लंबे समय तक उच्च क्षमता दिखानी होगी।

कुछ कर्मचारियों को भी निकालने की योजना
मस्क ने कहा कि ट्विटर अधिकतर इंजीनियरिंग आधारित चलेगा और टीम के ज्यादातर कर्मचारी ‘कोडिंग' करने वाले होंगे। अरबपति उद्योगपति ने ट्विटर को अक्टूबर के अंत में 44 अरब डॉलर में खरीदने के बाद बड़ी संख्या में कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाया है। वह अब अनुबंध वाले कुछ कर्मचारियों को भी निकालने की योजना बना रहे हैं। मस्क ने ईमेल में कर्मचारियों से पूछा है कि वे ‘नए ट्विटर' का हिस्सा बनना चाहते हैं या नहीं।

नौकरी समाप्ति का तीन महीने का नोटिस
उन्होंने कहा है कि अगर कर्मचारी कंपनी का हिस्सा बने रहना चाहते हैं तो ईमेल में दिए गए लिंक पर ‘हां' के रूप में क्लिक करें। ईमेल के अनुसार, उन्होंने कर्मचारियों को लिंक का जवाब देने के लिए बृहस्पतिवार शाम पांच बजे तक का समय है। जो कर्मचारी उस समय तक जवाब नहीं देंगे, उन्हें नौकरी समाप्ति का तीन महीने का नोटिस दिया जाएगा। मस्क ने लिखा, ‘‘आप जो भी निर्णय लेते हैं, ट्विटर को सफल बनाने के आपके प्रयासों का धन्यवाद।''


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News