बेटे का अजीब नाम रखकर मुश्किल में फंसे टेस्ला के CEO, नहीं मिलेगा बर्थ सर्टीफिकेट

punjabkesari.in Thursday, May 07, 2020 - 04:17 PM (IST)

न्यूयार्कः ई-वीइकल कंपनी टेस्ला के CEO एलन मस्क अपने बेटे का नाम X Æ A-12 रखकर मुश्किल में फंस गए हैं। दरअसल, उनके बेटे को कानून के मुताबिक बर्थ सर्टिफिकेट नहीं मिल सकता है। कुछ दिन पहले ही Elon की पार्टनर Grimes ने बेटे को जन्म दिया था और ट्विटर पर बेटे का नाम शेयर कर इस कपल ने सबको हैरान कर दिया था। दरअसल, कैलिफॉर्निया के नियमों के अनुसार नाम में सिर्फ अंग्रेजी के 26 अक्षर हो सकते हैं।

PunjabKesari

उसमें नंबर या सिंबल नहीं हो सकता है। इसका मतलब यह है कि एलन भले ही बेटे को X Æ A-12 बुलाएं लेकिन कानूनी दस्तावेजों में उसका नाम यह नहीं हो सकता है। इससे पहले जब ट्विटर पर ने एक सवाल के जवाब में बताया था कि उन्होंने बेटे का नाम X Æ A-12 रखा है तो लोगों के होश उड़ गए थे।

PunjabKesari

न सिर्फ लोग इसका मतलब जानना चाह रहे थे बल्कि यह भी सवाल कर रहे थे कि आखिर रोजमर्रा में इस नाम का उच्चारण कैसे किया जा सकता है। खास बात यह रही कि Grimes ने ट्विटर पर इस नाम का मतलब बताया लेकिन वह भी किसी के पल्ले नहीं पड़ा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News