पूर्व केयरटेकर को देखकर हाथियों ने ऐसे जताया प्यार, लोग बोले- हार्ट टचिंग मूवमेंट

punjabkesari.in Wednesday, Oct 07, 2020 - 10:37 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः कहते हैं जानवर कभी भी उनको नहीं भूलते जो उनसे लगाव और उनकी देखभाल करते हैं। आप एक बार किसी जानवर की अच्छे से देखभाल कर लो, फिर चाहे उसे लंबे अरसे के बाद मिलो लेकिन जानवर कभी आपको भूलेगा नहीं। वो आपको तुरंत पहचान लेगा और भागकर आपके पास आएगा। सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं। दरअसल हाथियों की देखभाल करने वाला उनका पूर्व केयरटेकर जब उनसे मिलने आता है तो उसकी एक आवाज से सारे हाथी दौड़े आते हैं।

 

इस वीडियो को आईएफएस सुशांता नंदा ने ट्विटर पर शेयर किया। वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा कि जमीन पर रहने वालों जानवरों में हाथी सबसे विशाल हैं। उनका दिमाग पांच किलोग्राम का होता है और उन्हें याद भी सब रहता है! और हां, जब बात हो प्यार की... उन्होंने आगे लिखा कि अनमोल पल...जब थाईलैंड में हाथी नेचर पार्क के अपने पूर्व केयरटेकर Darrick से मिले तो वह लम्हा यादगार हो गया।’ वायरल वीडियो में दिख रहा है कि पूर्व केयरटेकर हाथियों को आवाज लगा रहा है। हाथी भी आवाज सुनकर उनकी तरफ दौड़े आते हैं। Darrick हाथियों के सामने हाथ जोड़कर खड़े हो जाते हैं तो सभी हाथी उनको घेर लेते हैं। Darrick भी हाथियों को प्यार से सहलाते हैं। वीडियो को लोग काफी पंद कर रहे हैं। किसी ने लिखा कि यह हार्ट टचिंग मूवमेंट हैं तो किसी ने लिखा कि जानवरों को प्यार लेना आता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News