तिब्बत में लगे भूकंप के तेज झटके, रिक्टर स्केल पर तीव्रता रही 6.2

punjabkesari.in Thursday, Jul 23, 2020 - 06:01 AM (IST)

नई दिल्लीः पड़ोसी देश तिब्बत में बुधवार देर रात 1.37 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.2 आंकी गई। हालांकि अभी तक इसमें किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है। 
PunjabKesari
इससे एक सप्ताह पहले अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह में मध्यम तीव्रता के भूकंप के पांच झटके जबकि पूर्वोत्तर के मिजोरम में तीन झटके महसूस किए गए थे। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) के अनुसार पांच घंटे के भीतर ही 4.5 तीव्रता से अधिक के चार झटके आए थे । एनसीएस के मुताबिक अंडमान में सुबह 10 बजकर 31 मिनट पर 4.8 तीव्रता का भूकंप आया। यह पोर्ट ब्लेयर से 250 किलोमीटर पूर्व में 10 किलोमीटर की गहराई पर केंद्रित था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News