हैती में भूकंप के झटके, कई लोग घायल

punjabkesari.in Thursday, Mar 24, 2022 - 11:17 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः  हैती में बुधवार को 5.1 तीव्रता का भूकंप आया। जेरेमी में ‘रेडियो कैराबेस' के एक रिपोर्टर ने ‘द एसोसिएटेड प्रेस' को बताया कि भूकंप के कारण अभी तक किसी के मारे जाने या गंभीर रूप से घायल होने की कोई जानकारी नहीं है। भूकंप महसूस होने पर लोग घबरा कर भागने लगे जिससे कुछ लोग मामूली रूप से घायल हुए हैं। कुछ लोगों ने बताया कि 2021 में आए भूकंप से जिन दीवारों में दरारें आ गईं थी, वे ढह गईं।

 

हैती की नागरिक सुरक्षा एजेंसी के प्रवक्ता से तत्काल संपर्क नहीं हो सका। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने बताया कि भूकंप का केन्द्र जेरेमी से 11 मील (18 किलोमीटर) उत्तर में, छह मील (10 किलोमीटर) की गहराई पर था। अगस्त 2021 में दक्षिणी हैती में 7.2 तीव्रता का भीषण भूकंप आया था, जिसमें 2000 से अधिक लोग मारे गए थे और हजारों मकान क्षतिग्रस्त हो गए थे।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Recommended News

Related News