जापान व न्यूजीलैंड में भूकंप के तेज झटके

punjabkesari.in Thursday, Jun 25, 2020 - 09:18 AM (IST)

टोक्यो: जापान  के चिबा प्रान्त में पूर्वी तट व  न्यूजीलैंड के साउथ आइलैंड के मिलफोर्ड पर गुरूवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए है। जापान के मौसम विज्ञान एजेंसी (जेएमए) के अनुसार स्थानीय समयानुसार करीब 0447 बजे जापान में आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने 6.2 मापी गई है।भूकंप का केन्द्र 35.5 डिग्री उत्तर में अक्षांश और 141.2 डिग्री पूर्वी देशांतर पर 30 किलोमीटर की गहराई में स्थित था। रिक्टर पैमाने पर चिबा प्रांत के कुछ हिस्सों में भूकंप की तीव्रता न्यूनतम 5 तथा अधिकतम 7 दर्ज की गई है। अभी तक सुनामी की कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है।

 

इसके अलावा न्यूजीलैंड के साउथ आइलैंड के मिलफोर्ड साउंड में 5.9 तीव्रता वाले भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। न्यूजीलैंड के जियोनेट ने गुरूवार को यह रिपोर्ट दी । जियोनेट के अनुसार भूकंप का केन्द्र मिलफोर्ड साउंड के पश्चिम में 35 किमी दूर पांच किलोमीटर की गहराई में स्थित था। भूकंप के झटके उत्तर से दक्षिण द्वीपसमूह पर महसूस किये गए । एक महीने में दूसरी बार इस क्षेत्र में भूकंप के झटके महसूस किये है। भूकंप के किसी भी तरह के जानमाल के नुकसान की रिपोर्ट नहीं है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News