भूकंप के तेज झटकों से दहला नेपाल

punjabkesari.in Wednesday, Sep 16, 2020 - 02:31 PM (IST)

काठमांडूः नेपाल में  बुधवार की सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं, जिसकी रिक्टर स्केल पर तीव्रता 6.0 मापी गई है। भूकंप का केंद्र काठमांडू के पूरब में सिंधुपालचौक जिले के रामचे इलाके में था। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक आज सुबह 5.19 मिनट पर यह भूकंप आया।  फिलहाल भूकंप से किसी भी तरह के नुकसान की कोई सूचना नहीं मिली है। भूकंप के झटके बाद लोग सहम गए और अपने घरों से बाहर निकल आए। 

 

इन भूंकप के झटकों ने लोगों को 2015 भूकंप की याद दिला दी। 2015 में भूकंप से बड़ी तबाही हुई थी और करीब 10 हजार लोगों की मौत हुई थी। अभी जो भूकंप आया है, वह ज्यादातर देश के पश्चिमी हिस्से में महसूस किया गया है। 2015 में  7.9 की तीव्रता से जिस भूकंप ने तबाही मचाई थी, उसका भी केंद्र सिंधुपालचौक ही था। इसी जिले में सबसे ज्यादा नुकसान हुआ था। 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News