अपराध रोकने के लिए पुलिस ने 50 हजार लोगों को पकड़ा

punjabkesari.in Wednesday, Aug 17, 2022 - 05:57 PM (IST)

अल सल्वाडोर में अपराधियों पर नकेल कसने के अभियान के तहत पुलिस ने अब तक 50,000 लोगों को पकड़ा है. राष्ट्रपति नायिब बुकेले ने देश को आतंकित करने वाले आपराधिक गुटों के खिलाफ मार्च में अभियान शुरू किया था.मंगलवार को अल सल्वाडोर की नेशनल सिविल पुलिस के निदेशक माउरिसियो अरियाजा ने कहा, "हम सल्वाडोर के लोगों को बता सकते हैं कि हमने इस आपातकालीन व्यवस्था के दौरान 50,000 लोगों को हिरासत में लिया है." अल सल्वाडोर की कुल आबादी करीब 65 लाख है. अरिजाया के साथ अल सल्वाडोर के न्याय मंत्री गुस्तावो विलातोरो और रक्षा मंत्री रेने मेरिनो मंगलवार को संसद में पेश हुए और आपातकालीन अधिकारों को विस्तार देने की मांग की. इन अधिकारों में बिना गिरफ्तारी का वारंट निकाले लोगों को पकड़ने का अधिकार शामिल है. पुलिस को यह अधिकार पहली बार मार्च में मिला था और उसके बाद से इन्हें एक एक महीने पर बढ़ाया जा रहा है. आपातकालीन अधिकार जारी रहेगा 84 सदस्यों वाली संसद मंगलवार की रात सरकार की इस मांग पर सहमत हो गई. संसद के 66 सदस्यों ने इसे सितंबर के मध्य तक बढ़ाने के पक्ष में मतदान किया. छोटे से मध्य अमेरिकी देश ने आपराधिक गुटों की सदस्यता के लिए सजा को पांच गुना बढ़ा कर 45 साल तक कर दिया है. हिरासत में लिए गए लोगों को रखने के लिए बुकेले ने विशालकाय जेल बनाने का हुक्म दिया है. 40,000 की क्षमता वाली यह जेल टेकोलुका के ग्रामीण इलाके में बनाई जा रही है. यह इस साल के आखिर तक तैयार हो जाएगी. यह भी पढ़ेंः खतरनाक काम क्यों करना चाहता है अल सल्वाडोर अपराधियों को गैंग पर कार्रवाई की रिपोर्ट पेश करते हुए विलातोरो ने मंगलवार को कहा, "आपातकालीन व्यवस्था का नतीजा शानदार रहा है, हमने आतंकवादी ढांचे पर बड़ा प्रभाव डाला है." हिरासत में लिए गए लोगों में लगभग 69 फीसदी कुख्यात मारा सालवात्रुचा गैंग से जुड़े हैं. इस गैंग को एमएस-13 भी कहा जाता है. इसके बाद बारियो 18 गैंग के सुरेनोस गुट का नंबर है जिससे जुड़े लोग करीब 17.7 फीसदी हैं और फिर इसी गैंग के रिवोल्यूसिओनारियो गुट के 12.7 फीसदी. 70 हजार अपराधी? मानवाधिकार संगठन निरंकुश तरीके से लोगों की गिरफ्तारी की आलोचना कर रहे हैं. उनका कहना है कि इसमें बहुत से नाबालिग भी हैं जिनका किसी गैंग से कोई संबंध नहीं है. अलग अलग अभियानों में पुलिस और सेना ने करीब 10 लाख डॉलर की रकम और 1,283 हथियार भी जब्त किए हैं. इनके अलावा करीब 1500 गाड़ियां, ड्रग्स और मोबाइल फोन भी बड़ी संख्या में पुलिस के हाथ लगे हैं. यह भी पढ़ेंः एक भी मर्डर ना होने से देश हैरान करीब 65 लाख लोगों की आबादी वाले अल सल्वाडोर में इस तरह से लोगों को हिरासत में लिया जाना अभूतपूर्व है. कई दशकों से एमएस 13 या बारियो 18 जैसे गिरोहों के अपराधों ने देश और यहां के लोगों को बहुत नुकसान पहुंचाया है. अधिकारियों के मुताबिक इन गिरोहों से करीब 70 हजार लोग जुड़े हुए हैं, हालांकि अब इनमें से ज्यादातर जेल में बंद हैं. एनआर/एके (एएफपी)

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे DW फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

DW News

Recommended News

Related News