खुलते ही अमरीकी बाजार में बड़ी गिरावट, डाऊ जोन्स 800 अंक फिसला

punjabkesari.in Wednesday, Mar 11, 2020 - 09:06 PM (IST)

वाशिंगटनः लगातार दूसरे दिन भी अमरीकी शेयर बाजार में खुलते ही बड़ी गिरावट देखने को मिली है। अमरीकी बाजार में 11 मार्च को डाऊ जोन्स इंडस्ट्रीयल 800 अंक फिसल कर खुला। दुनियाभर में इसे कोरोना वायरस के असर के तौर पर देखा जा रहा है।

इस दौरान एस एंड पी 500 और नैसडेक इनडैक्स के शेयर भी 2 प्रतिशत से अधिक फिसल गए। सुबह 9.51 डी.जे.आई. 836.95 अंक या 3.35 फीसदी की गिरावट से 24,181.21 पर खुला था। एस एंड पी 500 84.59 अंक या 2.93 फीसदी की गिरावट से 2,797.64 पर खुला। वाल स्ट्रीट ने हाल ही में फैले कोरोना वायरस के कहर के कारण आर्थिक स्तर पर आ रही कमजोरी पर चिंता जाहिर की है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News