ट्रंप ने साझा नहीं की ISIS के बारे में रूसी विदेश मंत्री से कोई जानकारी: व्हाइट हाऊस

punjabkesari.in Wednesday, May 17, 2017 - 11:43 AM (IST)

वॉशिंगटन: व्हाइट हाऊस ने अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट(आई.एस) के खिलाफ चलाए जाने वाले अभियान के बारे में रूस के साथ गोपनीय खुफिया जानकारी साझा करने के आरोपों का खंडन करते हुए ऐसी खबरों को झूठा करार दिया है।  


व्हाइट हाऊस के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार एच आर मैकमास्टर ने संवाददाताओं से कहा कि ट्रंप पर रूस के साथ आई.एस को लेकर गोपनीय खुफिया जानकारी साझा करने की बात बकवास है और इसमें कुछ भी सच्चाई नहीं है। मैकमास्टर ने कहा कि राष्ट्रपति ने किसी भी सैन्य अभियान की कोई ऐसी जानकारी साझा नहीं की जो पहले से ही सार्वजनिक नहीं है। बैठक में रूस के विदेश मंत्री सार्जेई लावरोव समेत दो अन्य शीर्ष अधिकारी के अलावा वह भी बैठक में मौजूद थे।

उल्लेखनीय है कि वॉशिंगटन पोस्ट की कल की रिपोट के अनुसार ट्रंप ने लावरोव और वॉशिंगटन में रूस के राजदूत सार्जेई किसलियक से पिछले सप्ताह ओवल ऑफिस में मुलाकात की थी और उनसे अत्यंत गोपनीय जानकारी साझा करते हुए संभावना व्यक्त की थी कि आई.एस व्यावसायिक उड़ानों में आतंकवादी हमलों को अंजाम देने के लिए पोर्टेबल कम्प्यूटरों का इस्तेमाल कर सकता है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News