काबुल हवाई अड्डे पर हुई भगदड़ में मरने वालों की संख्या 10 हुई

punjabkesari.in Tuesday, Aug 17, 2021 - 06:05 AM (IST)

काबुलः अफगानिस्तान के काबुल अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर वहां से निकालने की होड़ में मची भगदड़ में मरने वालों की संख्या बढ़कर 10 हो गई और इस घटना में दस अन्य घायल हुए है। टोलो न्यूज ने सोमवार को यह रिपोर्ट दी है। रिपोर्ट के अनुसार, हवाईअड्डा प्रशासन ने बताया कि लोगों को प्रस्थान करने वाले विमानों में जगह की उपलब्धता को लेकर झूठी सूचना मिली और वे हवाई अड्डे पर पहुंचे जबकि कई उड़ानें पहले ही निलंबित कर दी गई थीं। 
PunjabKesari
कई लोगों के पास पासपोर्ट भी नहीं था। न्यूज के अनुसार काबुल हवाई अड्डे पर विदेशी सैन्य उपस्थिति के बावजूद, तालिबान के राजधानी पर कब्जा करने के बाद वहां से निकलने की उम्मीद में हजारों की संख्या में लोग घुस गए। विदेशी सैनिकों को अपने देश के नागरिकों और कर्मियों को सुरक्षित निकालने के प्रयास में गोलियां चलानी पड़ीं। 
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News