स्पेन में वेस्ट नील बुखार से मरने वालों का आंकड़ा तीन पहुंचा

punjabkesari.in Saturday, Aug 29, 2020 - 05:51 AM (IST)

मैड्रिडः स्पेन में वेस्ट नील बुखार से मरने वालों की संख्या तीन पहुंच गई है। स्थानीय प्रशासन ने इसकी जानकारी दी। अंदेलुसियन स्वास्थ सेवा के अनुसार शुक्रवार को सेविला के एक अस्पताल में इस बुखार से 70 वर्ष के एक बूढ़े व्यक्ति की मौत जबकि इससे पहले पिछले सप्ताह सेविला में ही 85 वर्षीय एक वृद्ध महिला और 77 वर्षीय एक बूढ़े व्यक्ति की भी इस बीमारी से मौत हुई थी। 

इस बुखार से अब तक 33 लोग संक्रमित है जिसमें से 14 लोग अस्पताल में भर्ती है और छह लोगों की हालत गंभीर है। इस वायरस का प्रकोप आमतौर पर अफ्रीका, यूरोप, पश्चिम एशिया, उत्तरी अमेरिका और पश्चिमी अमेरिका में होता है। पिछले एक दशक में स्पेन में इस वायरस की पुष्टि सिर्फ पांच मनुष्यों पर हुई थी जिसमें दो मामले 2010 में और तीन मामले 2016 में सामने आए थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News