तालिबान के नियंत्रण वाले क्षेत्रों में बर्बरता, हथियार डाल चुके सुरक्षाकर्मियों को मृत्युदंड

punjabkesari.in Wednesday, Aug 25, 2021 - 10:11 AM (IST)

जिनेवा: संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार प्रमुख मिशेल बैशलेट ने मंगलवार को कहा कि उन्हें अफगानिस्तान में तालिबान के नियंत्रण वाले क्षेत्रों में बर्बरता से संबंधित पक्की खबरें मिली हैं। उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान में तालिबान आम लोगों और हथियार डाल चुके सुरक्षाकर्मियों को तत्काल मृत्युदंड दिए जाने, बाल सैनिकों की भर्ती, महिलाओं के स्वतंत्रता के साथ घूमने और लड़कियों के स्कूल जाने पर रोक लगाने जैसे काम कर रहा है तथा शांति से प्रदर्शन करने वालों का दमन किया जा रहा है।


बैशलेट ने कहा कि मानवाधिकार उल्लंघन की खबरों की जांच के लिए कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए और युद्धग्रस्त देश पर अंतर्राष्ट्रीय समुदाय का प्रयास व्यर्थ नहीं जाना चाहिए। इस निर्णायक घड़ी में अफगानिस्तान के लोग अपने अधिकारों की रक्षा के लिए मानवाधिकार परिषद की ओर देख रहे हैं। बैशलेट ने कहा कि अफगानिस्तान में मानवाधिकारों से संबंधित स्थिति पर करीब से नजर रखने के लिए एक समर्पित तंत्र की स्थापना करने तथा साहसिक एवं ठोस कार्रवाई करने का आग्रह किया।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Recommended News

Related News