बुल्गारिया की क्रिस्टालिना जॉर्जीवा बनीं IMF प्रमुख

punjabkesari.in Thursday, Sep 26, 2019 - 01:04 AM (IST)

वाशिंगटनः अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के कार्यकारी बोर्ड ने बुल्गारिया की क्रिस्टालिना जॉर्जीवा को नया प्रबंध निदेशक नियुक्त किया है। आईएमएफ ने बुधवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि श्रीमती जॉर्जीवा एक अक्टूबर से पदभार संभालेंगी। उनका कार्यकाल पांच साल का होगा।

वह क्रिस्टीन लेगार्ड का स्थान लेंगी जिन्होंने यूरोपीय केंद्रीय बैंक की प्रमुख चुने जाने के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। 66 वर्षीय जॉर्जीवा लेगार्ड के बाद आईएमएफ की दूसरी महिला प्रमुख होंगी। वह इस समय विश्व बैंक की मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं। वह उभरती अर्थव्यवस्था वाले देश से संबंध रखने वाली पहली आईएमएफ प्रमुख होंगी।

लेगार्ड के इस्तीफे के बाद आईएमएफ के नए प्रबंध निदेशक की तलाश 26 जुलाई को शुरू हुई थी। इसके बाद कार्यकारी बोर्ड ने प्रबंध निदेशक की नियुक्ति के लिए उम्र सीमा का प्रावधन समाप्त कर दिया था। पहले यह प्रावधान था कि केवल 65 वर्ष ही आयु तक का व्यक्ति ही इस पद पर नियुक्त हो सकता है और उसका कार्यकाल उसके 70 वर्ष का होने तक ही रहेगा।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News