कोविड-19 टीके की बूस्टर खुराक देने का कार्यक्रम दो महीने तक स्थगित होगा : डब्ल्यूएचओ प्रमुख

punjabkesari.in Monday, Aug 23, 2021 - 08:58 PM (IST)

बुडापेस्टः विश्व स्वास्थ्य संगठन (डल्ब्यूएचओ) के प्रमुख टेड्रोस अदनोम घेब्रेयेसस ने सोमवार को आह्वान किया कि कोविड-19 टीके की बूस्टर खुराक देने के कार्यक्रम को दो महीने तक लिए स्थगित किया जाए ताकि वैश्विक असमानता को कम किया जा सके एवं कोरोना वायरस के नए स्वरूप के सामने आने से रोका जा सके। 
PunjabKesari
हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट में मीडिया से बातचीत में घेब्रेयेसस ने कहा कि विश्व में टीके की खुराक दान करने की संभावना को लेकर वह ‘बहुत ही हाताश' हैं क्योंकि कई देश अपनी आबादी के छोटे हिस्से को भी टीके की पहली और दूसरी खुराक देने के लिए संघर्ष कर रहे हैं जबकि संपन्न देश टीके का जखीरा जमा कर रहे हैं। 
PunjabKesari
डब्ल्यूएचओ प्रमुख ने बूस्टर खुराक की पेशकश कर रहे देशों का आह्वान किया कि वे बूस्टर खुराक के तौर पर इस्तेमाल होने वाले टीके अन्य देशों के साथ साझा कर सकते हैं जिससे पहली और दूसरी खुराक लेने वालों की संख्या बढ़ सकती है। गौरतलब है कि अमेरिका, इजराइल और हंगरी के साथ-साथ कई अन्य यूरोपीय और पश्चिम एशिया के देश कोविड-19 टीके की बूस्टर खुराक की पेशकश कर रहे हैं या इसकी योजना बना रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News