अमेरिका में ''दर्दनाक सप्ताह'' शुरूः 24 घंटे में 2000 की गई जान, ट्रंप बोले- ''ग्रोसरी स्टोर भी मौत का अड्डे-बचो''

punjabkesari.in Wednesday, Apr 08, 2020 - 09:24 AM (IST)

न्यूयार्कः दुनिया भर में कोरोना वायरस लगातार कहर बरसा रहा है । अमेरिका में कोरोना वायरस का हर दिन एक नया तांडव दिखा रहा है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अनुसार अमेरिका में 'दर्दनाक सप्ताह' शुरू हो गया है। पिछले 24 घंटों में कोरोना से करीब 2000 लोगों की मौत हुई है। जॉन होपकिंस यूनिवर्सिटी के मुताबिक अमेरिका में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 12021 हो गई है। इस बीच ट्रंप ने कहा कि कोरोना के खतरे को कम आंकना जनता के लिए बड़ी भूल साबित हो रहा है। लोग बाहर जाने से बचें क्योंकि ग्रोसरी स्टोर तक मौत के अड्डे बन चुके हैं। ग्रोसरी स्टोरों में जाने वाले लोग तेजी से कोरोना के शिकार हो रहे हैं।

PunjabKesari

ट्रंप ने पिछले सप्ताह कहा था कि कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी का प्रकोप देश में चरम पर पहुंच चुका है और देशवासियों को 'बहुत दर्दनाक' आने वाले दो सप्ताह के लिये तैयार रहना चाहिए। उन्होंने कहा, 'मैं चाहता हूं कि प्रत्येक अमेरिकी आने वाले कठिन दिनों के तैयार रहे। जैसा की विशेषज्ञ भविष्यवाणी कर रहे हैं हमारे आने वाले दो सप्ताह कठिन रहने वाले हैं। वह झूठ हो। उन्होंने कहा कि हमें सुरंग के आखिर में कुछ रोशनी नजर आ रही है, लेकिन आने वाले दो सप्ताह बहुत दर्दनाक रहने वाले हैं।'

PunjabKesari

जॉन होपकिंस यूनिवर्सिटी के डाटा के अनुसार, कोरोना वायरस महामारी की शुरुआत के बाद से अमेरिका में पुष्टि किए गए मामलों की कुल संख्या 383,256 है, जो कि बाकी अन्य देशों के मुकाबले सबसे अधिक है। कोरोना वायरस से हुई मौत के मामले में अमेरिका दुनिया भर में तीसरे स्थान पर है। अमेरिका में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 12000 पार करने के साथ ही देश इस इस खतरे से निपटने के लिए सबसे कठिन सप्ताह में प्रवेश कर गया है। अमेरिका में न्यूयॉर्क इस वायरस का केंद्र बना हुआ है और इस शहर में मरने वालों की संख्या 4,758 तक पहुंच गई है और 1,30,000 से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं। हालांकि यहां नए मामलों और मौत की दर धीमी हुई है।

PunjabKesari

व्हाइट हाउस कार्य बल के सदस्यों ने कहा कि नए आंकड़ों के आधार पर गणना में बताया गया है कि इस वायरस से अब 1,00,000 से कम मौत की आशंका है। इससे पहले की गणना में कहा गया था कि इस वायरस से देश में 1,00,000 और 2,00,000 लोगों की मौत हो सकती है। ट्रंप ने व्हाइट हाउस में नियमित संवाददाता सम्मलेन में कहा कि रोकथाम की नई रणनीति से आशा मिली है। अस्पताल अब बड़ी संख्या मामालों का देखरेख कर सकते हैं। उन्होंने कहा, 'मेरा मानना है कि हमने काफी कुछ हासिल किया है लेकिन हमें अभी काफी चीजों से गुजरना है। हम फिर एक कठिन सप्ताह से गुजर रहे हैं। हो सकता है कि एक सप्ताह से ज्यादा समय तक हम कठिन समय से गुजरें लेकिन अंत में काली रात के बाद काफी रोशनी आएगी।'

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News