पाकिस्तान के मानवाधिकार मंत्रालय का दावा, PM इमरान के राज में जेलों तक पहुंचा भ्रष्टाचार

punjabkesari.in Sunday, Jan 16, 2022 - 01:42 PM (IST)

पेशावरः पाकिस्तान  में नेताओं से शुरू हुए भ्रष्टाचार की जड़े अब जेलों तक पहुंच चुकी हैं। पाकिस्तान के मानवाधिकार मंत्रालय (MoHR) द्वारा शनिवार को प्रस्तुत एक रिपोर्ट दावा किय किया गया है कि इमरान खान के राज में देश की जेल में बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार व्याप्त है। रिपोर्टों के अनुसार, प्रभावशाली कैदियों को भारी मात्रा में धन के बदले में विलासिता और अन्य प्रकार के लाभ दिए जा रहे हैं। बता दें कि कुछ दिन पूर्व ही मंत्रालय के अधिकारियों ने जेलों का दौरा किया और इस्लामाबाद उच्च न्यायालय (IHC) को एक रिपोर्ट सौंपी है।

 

जियो न्यूज के अनुसार रिपोर्ट में सिफारिश की गई है कि जेल प्रशासन को मानवाधिकारों के संबंध में प्रशिक्षित किया जाए। रिपोर्ट में कहा गया है कि जेल प्रशासन गंभीर राजनीतिक दबाव का सामना कर रहा है। MoHR के अनुसार, आंतरिक मंत्रालय के दबाव में, प्रशासन मियांवाली और झेलम जेलों से कैदियों को अदियाला-जेल में स्थानांतरित करने की सुविधा भी देता है।

 

रिपोर्ट में बताया गया है कि एक कैदी ने जेल प्रशासन को धन हस्तांतरण का सबूत दिया है। इसके अलावा, उनके भाई ने जेल में व्यवस्थित रूप से 1,40,000 रुपये के हस्तांतरण का सबूत दिया। रिपोर्ट के अनुसार, जेल अधिकारी मानवाधिकारों से अनभिज्ञ हैं और कुछ कैदियों के मामले में मीटिंग रजिस्टर भी पूर्वाग्रह को दर्शाता है। जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, जेल प्रशासन की मिलीभगत का भी पता चलता है जिसमें अधिकारियों को उनके दौरे के दौरान अलग-अलग स्थितियों को चित्रित किया जाता है, जबकि वास्तव में चीजें अलग होती हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Recommended News

Related News