जर्मनी में कोरोना वायरस से स्वस्थ होने की दर 90.2 फीसदी

punjabkesari.in Tuesday, May 26, 2020 - 02:32 AM (IST)

बर्लिनः जर्मनी में पिछले एक दिन में कोरोना वायरस (कोविड-19) के 289 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 178570 हो गई है जबकि इनमें से 90.27 फीसदी यानी 161200 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। महामारी नियंत्रण एवं रोकथाम की सरकारी एजेंसी रॉबर्ट कोच संस्थान ने सोमवार को यह जानकारी दी। संस्थान के मुताबिक नए मामले पिछले सप्ताह औसतन 561 दैनिक मामलों की तुलना में कम हैं। 
PunjabKesari
संस्थान के मुताबिक इस दौरान 10 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 8257 पहुंच गई है। संक्रमितों की तुलना में मृत्यु की दर 4.6 प्रतिशत है। पिछले एक दिन में 800 और संक्रमित मरीजों के स्वस्थ होने के बाद अब तक ठीक हुए लोगों की संख्या बढ़कर 161200 हो गई है। इसके कारण संक्रमित मरीजों की संख्या में भारी गिरावट आई है और फिलहाल 17370 लोगों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है।       


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News