कोरोना वायरस से संक्रमित डोनाल्ड ट्रंप को आज अस्पताल से दी जा सकती है छुट्टी

punjabkesari.in Monday, Oct 05, 2020 - 08:22 AM (IST)

वाशिंगटनः कोरोना वायरस से संक्रमित अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को सोमवार को अस्पताल से छुट्टी दी जा सकती है। उनका इलाज कर रहे एक डॉक्टर ने रविवार को इस बात की जानकारी दी। 
PunjabKesari
ट्रंप के मेडिकल टीम के सदस्य ब्रियान गारिबाल्डी ने कहा, 'वह फिलहाल ठीक हैं। हमारी योजना उन्हें खाना खिलाने की तथा उन्हें बिस्तर से उठाने की है। अगर राष्ट्रपति की सेहत में लगातार सुधार होता है तो हम उन्हें सोमवार को छुट्टी देकर व्हाइट हाउस भेज सकते हैं जहां वह आगे अपना इलाज जारी रखेंगे।' ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया कोरोना से संक्रमित हो गए थे। 
PunjabKesari
राष्ट्रपति ट्रंप को शुक्रवार को वाल्टर रीड अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्हें एंटीबॉडी दवाईयां दी जा रही हैं। डॉक्टर ने बताया कि ट्रंप को ऑक्सीजन भी दी गई है। राष्ट्रपति ट्रंप ने शनिवार को ट्विटर पर वीडियो जारी कर कहा था कि वह अच्छा महसूस कर रहे हैं लेकिन आने वाले कुछ दिन उनके लिए असली टेस्ट होंगे। 
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News