दुनियाभर में कोविड-19 के मामले 2.97 करोड़ के पार, जानें- किस देश का कैसा है हाल?

punjabkesari.in Thursday, Sep 17, 2020 - 02:06 PM (IST)

वाशिंगटन: विश्वभर में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी से दो करोड़ 97 लाख से अधिक लोग संक्रमित हो गये हैं और 9.39 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार कोरोना से विश्वभर में अब तक 2,97,64,055 लोग संक्रमित हुए हैं और 9,39,473 लोगों की मौत हुई है। वैश्विक महाशक्ति माने जाने वाले अमेरिका में कोरोना से संक्रमित होने वालों की संख्या 66,30,051 पर पहुंच गयी है और अब तक 1,96,763 लोगों की जान जा चुकी है। भारत में केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से गुरुवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड 97,894 नये मामलों के साथ संक्रमितों का आंकड़ा 51 लाख को पार कर 51,18,254 हो गया। वहीं इस दौरान 1132 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 83,198 हो गयी है। ब्राजील में अब तक 44,19,083 लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं जबकि 1,34,106 लोगों की मौत हो चुकी है। 

PunjabKesari

रूस में कोरोना से संक्रमित होने वालों की संख्या 10,75,485 पहुंच गई हैं तथा 18,853 लोगों ने जान गंवाई है। पेरू में कोरोना महामारी का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है और यह कोरोना से संक्रमित होने के मामले में वह पांचवें स्थान पर पहुंच गया है। यहां इस वायरस से अब तक 7,38,020 लोग संक्रमित हुए हैं और 30,927 लोगों की मौत हो चुकी है। कोलम्बिया में इस वायरस से अब तक 7,36,377 लोग संक्रमित हुए हैं और मृतकों की संख्या 23,478 है। वहीं मेक्सिको ने कोरोना से प्रभावित होने के मामले में दक्षिण अफ्रीका को पीछे छोड़ दिया है। यहां इससे अब तक 6,80,931 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 71,978 लोगों की मौत हो चुकी है। दक्षिण अफ्रीका में कोरोना संक्रमितों की संख्या 6,53,444 पर पहुंच गई है तथा इस वायरस से मरने वालों की संख्या 15,705 हो गयी हैं। स्पेन नए मामलों में वृद्धि के बाद अब नौवें स्थान पर है यहां अब तक करीब 6,14,360 लोग प्रभावित हुए हैं तथा 30,243 लोगों की मृत्यु हुई है। कोविड-19 से संक्रमित मामलों में अर्जेंटीना ने फ्रांस और चिली को पीछे छोड़ दिया है और अब 10वें नंबर पर पहुंच गया है। यहां इस वायरस से अब तक 5,89,012 लोग संक्रमित हुए हैं और मृतकों की संख्या 12,116 है। चिली में कोरोना से 4,39,287 लोग संक्रमित हो चुके है तथा 12,058 लोगों की मौत हुई है। 

PunjabKesari


कोरोना से प्रभावित फ्रांस में इसकी चपेट में अब तक 4,43,869 लोग आए हैं तथा 31,056 लोगों की मृत्यु हुई है। ईरान में अब तक इस महामारी से 4,10,334 संक्रमित है जबकि 23,632 लोगों की मौत हो चुकी है। ब्रिटेन में कोरोना से अब तक 3,80,677 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 41,773 लोगों की मौत हुई है। कोरोना संक्रमण मामलों में बंगलादेश सऊदी अरब से आगे निकल गया है और यहां संक्रमितों की संख्या 3,42,671 हो गई है तथा 4,823 लोगों की मौत हो चुकी है। सऊदी अरब में कोरोना के 3,27,551 मामले सामने आए हैं जबकि 4,369 लोगों की मौत हो चुकी हैं। पाकिस्तान में कोरोना से अब तक 3,03,634 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 6,399 लोगों की मौत हो चुकी है। तुर्की में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2,96,391 हो गयी है और 7,249 लोगों की मौत हो चुकी है। इराक में संक्रमितों की संख्या 3,03,059 है वहीं 8,248 लोगों की मौत हो चुकी है। 

PunjabKesari

यूरोपीय देश इटली में इस जानलेवा विषाणु से 2,91,442 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 35,645 लोगों की मौत हुई है। जर्मनी में अब तक 2,66,869 लोग इस वायरस की चपेट में आए हैं तथा 9,373 लोगों की मौत हुई है। फिलीपींस में संक्रमितों की संख्या 2,72,934 तथा 4,732 लोगों की मौत हो चुकी है। इंडोनेशिया में संक्रमितों की संख्या 2,28,993 पहुंच गई तथा 9,100 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना वायरस से इक्वाडोर में 10,996, बेल्जियम में 9935, कनाडा में 9244, बोलीविया में 7478, नीदरलैंड में 6303, स्वीडन में 5860, मिस्र में 5696, चीन में 4736, रोमानिया में 4285, यूक्रेन में 3404, ग्वाटेमाला में 3009, पोलैंड में 2237, पनामा में 2198, होंडुरास में 2102, स्विट्जरलैंड में 2,039, और पुर्तगाल में 1,878 लोगों की मौत हो चुकी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil dev

Recommended News

Related News