Corona virus को लेकर सोशल मीडिया पर वायरल हुई 13 सेकेंड्स की पावरफुल शॉर्ट फिल्म (VIDEO)

punjabkesari.in Friday, Mar 06, 2020 - 01:34 PM (IST)

बीजिंग: चीन से शुरू हुआ कोरोना वायरस का कहर धीरे धीरे पूरी दुनिया में फैलता जा रहा है। घातक कोरोना वायरस से 30 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 3,042 हो गई है। इसके अलावा वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 80,552 है। चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (एनएचसी) ने कहा कि उसे बृहस्पतिवार को चीन में कोरोना वायरस के 143 नए मामलों और 30 से अधिक लोगों की मौत की जानकारी मिली है। 


इस बीच सोशल मीडिया पर इनदिनों 13 सेकेंड्स की बेहद पावरफुल शॉर्ट फिल्म वायरल हो रही है जिसमें दिखाया गया है कि कैसे चीन से अमेरिका तक आया एक वायरस कैसे सिर्फ महीने भर से कम समय में अमेरिका में ही पच्चीस लाख जिंदगियां ले लेता है।  ट्विटर पर शेयर की गई इस फिल्म को बेहद पावरफुल शॉर्ट फिल्म बताकर काफी देखा जा रहा है। 

PunjabKesari


53,726 लोगों को इलाज के बाद दी जा चुकी है छुट्टी
एनएचसी ने शुक्रवार को बताया कि 30 में से 29 मौत हुबेई प्रांत में जबकि एक व्यक्ति की मौत हेनान प्रांत में हुई। इस बीच आयोग ने कहा कि 102 नये संदिग्ध मामले सामने आए हैं, जिससे संदिग्ध मामलों की संख्या बढ़कर 482 हो गई है। चीन में बृहस्पतिवार तक 80,552 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। इनमें 3,042 लोगों की मौत हो चुकी है। 23,784 रोगियों का इलाज चल रहा है और 53,726 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दी जा चुकी है। आयोग ने कहा कि बृहस्पतिवार को विदेश से आए 16 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। इनमें से 11 लोग गांसू प्रांत में, चार लोग बीजिंग में और एक व्यक्ति शंघाई में इस वायरस से संक्रमित पया गया है। आयोग ने बताया कि इसके साथ ही विदेश से आए पीड़ितों की संख्या बढ़कर 36 हो गई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Anil dev

Recommended News

Related News