अब आपका मोबाइल बताएगा कहां और क्यों ज्यादा फैला है कोरोना, फिर कब से लग सकता है लॉकडाउन (VIDEO)

punjabkesari.in Monday, Sep 07, 2020 - 03:14 PM (IST)

नई दिल्ली: कोरोना का कहर दुनियाभर से कम होने का नाम नहीं ले रहा है। विश्व में कोरोना वायरस (कोविड-19) से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या 2.70 करोड़ से अधिक हो गयी है और 8.82 लाख से अधिक लोगों की मौत हुयी है। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार कोरोना से विश्वभर में अब तक 27,02323 लोग संक्रमित हुए हैं और 882053 लोगों की मौत हुई है। वैश्विक महाशक्ति माने जाने वाले अमेरिका में कोरोना से संक्रमित होने वालों की संख्या 6275643 पर पहुंच गयी है और अब तक 188932 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं अमेरिकी वैज्ञानिकों की रिसर्च के बाद दावा किया गया है कि अब मोबाईल से पता लगेगा कब और कहां कितना कोरोना फैला हुआ है। इसके साथ ही लाकडाउन कब लगाना है यह भी मोबाईल से तय हो सकता है। आईए देखते हैं ये खास रिपोर्ट। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil dev

Recommended News

Related News