दुनिया में अब तक 3.77 करोड़ केस, चीन के शहर में होगी 90 लाख आबादी की टेस्टिंग

punjabkesari.in Tuesday, Oct 13, 2020 - 09:41 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः दुनिया में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 3.77 करोड़ से ज्यादा हो गया है जबकि मरने वालों का आंकड़ा 10.81 लाख के पार हो चुका है। इस बीच ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 2 करोड़ 83 लाख से ज्यादा हो चुकी है।

 

फ्रांस: 24 घंटे में रिकॉर्ड 26 हजार 896 मामले
फ्रांस में बीते 24 घंटे में रिकॉर्ड 26 हजार 896 मामले सामने आए हैं। इससे पहले सबसे ज्यादा संक्रमित बीते शुक्रवार को मिले थे। अब देश में संक्रमितों का आंकड़ा 7 लाख 18 हजार 873 हो गया है। फ्रांस में बीते कुछ हफ्तों में नए मामले बढ़े हैं। बीते एक हफ्ते से यहां हर दिन 11 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं। अब तक देश में 32 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई। यहां राजधानी पेरिस और उसके आसपास के इलाके सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। सरकार ने पेरिस समेत कई इलाकों में मास्क पहनना जरूरी कर दिया है।

PunjabKesari

चीन में 85, 578 मामले
चीन किंगडाओ शहर की पूरी 90 लाख आबादी का टेस्ट करने की योजना बना रहा है। ये टेस्ट महज 5 दिन में कर लिए जाएंगे। हाल ही में किंगडाओ में वायरस के माइनर आउटब्रेक की बात सामने आई थी। रविवार को क्विंगडाओ में संक्रमण के 6 नए मामले सामने आए थे। इसके बाद से अब तक करीब 1 लाख 40 हजार लोगों की टेस्टिंग की भी जा चुकी है। चीन ने तीन दिन के अंदर इस शहर के पांच जिलों के सभी लोगों की टेस्टिंग की योजना बनाई है। फिलहाल चीन में संक्रमण कंट्रोल में है। देश में अब तक 85 हजार 578 मामले सामने आए हैं और 4634 मौतें हुई हैं।

 

ऑस्ट्रेलिया की CSIRO ने कोरोना को लेकर किए नए दावे
ऑस्ट्रेलिया की नेशनल साइंस एजेंसी (CSIRO) ने कोरोनावायरस को लेकर नए दावे किए हैं। एजेंसी ने अपनी रिसर्च में पाया है कि कोरोनावायरस नोट, कांच और स्टील की सतह पर 28 दिनों तक जिंदा रह सकता है। अन्य मुलायम सतह वाली चीजों जैसे कि प्लास्टिक और मोबाइल फोन स्क्रीन पर भी यह लंबे समय तक टिका रह सकता है। यह स्टडी वायरोलॉजी जर्नल में पब्लिश की गई है।

PunjabKesari

ब्रिटेन में अब संपूर्ण लॉकडाउन लागू करना सही नहीं :जॉनसन
ब्रिटेन में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के बावजूद प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने सोमवार को कहा कि देश में अब संपूर्ण लॉकडाउन लागू करना सही नहीं होगा। प्रधानमंत्री ने संसद में कहा, ‘‘पिछले तीन सप्ताह में कोरोना मामले चार गुना बढ़ गए हैं। 23 मार्च को जब देश में लॉकडाउन लागू किया गया था, उस वक्त की तुलना में इस समय अधिक कोरोना मरीज अस्पताल में हैं। वहीं कोरोना मृतकों की संख्या भी बढ़ती जा रही है।'' श्री जॉनसन ने इस बात को स्वीकारा कि ‘अनिश्चित काल के लिए' फिर से देशव्यापी लॉकडाउन की मांग थी। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि यह समय के हिसाब से सही होगा। हम न केवल अपने बच्चों को उनकी शिक्षा से वंचित करेंगे बल्कि ऐसा करके अपनी अर्थव्यवस्था को भी नुकसान पहुंचाएंगे।''

 

इथोपिया में कोरोना संक्रमितों की संख्या 85,000 के पार
इथोपिया में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 841 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 85,136 हो गई है। इथोपिया के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों में 5597 नए मामलों की जांच हुई है जिससे कुल परीक्षण की संख्या बढ़कर 1,356,630 हो गई है। मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटों में कोरोना से 14 मौतें सामने आने के बाद कुल मौतों की संख्या बढ़कर 1301 हो गई है। कोविड-19 से संक्रमित 38,904 मरीज अब रोगमुक्त हो चुके हैं जिनमें पिछले 24 घंटों में स्वस्थ्य हुए 588 मरीज शामिल हैं।

PunjabKesari

अल्जीरिया में कोरोना के 153 नए मामले
अल्जीरिया में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 153 नए मामले सामने आए जिससे कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 53,225 हो गई। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इस दौरान कोरोना से आठ लोगों की मौत से कुल मरने वालों की संख्या बढ़कर 1089 हो गई है। वहीं इस दौरान 108 मरीज स्वस्थ्य हो गए जिससे कुल रोगमुक्त मरीजों की संख्या बढ़कर 37,382 हो गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News