वैक्‍सीन का जादू ! इजरायल में कोरोना का ' The End'; सभी प्रतिबंध हटे, UK में 10 माह बाद कोई मौत नही

punjabkesari.in Wednesday, Jun 02, 2021 - 02:48 PM (IST)

 इंटरनेशनल डेस्कः पूरी दुनिया में चीन से फैले कोरोना वायरस के कहर के बीच  इजरायल और ब्रिटेन से  राहत की खबर आई है। इजरायल में करीब 80 फीसदी वयस्‍कों को वैक्‍सीन लगने के  बाद हर्ड  इम्‍युनिटी  हासिल कर ली है।माना जा रहा है कि  इजराइल में  कोरोना का  लगभग अंत  हो गया है जिसके बाद सरकारी प्रतिबंधों को लगभग पूरी तरह से हटा दिया गया और  तथाकथित ग्रीन पासपोर्ट के तहत नियम भी समाप्त हो गए हैं। उधर, ब्रिटेन में भी तेजी से टीकाकरण के फायदे दिखने लगे हैं। ब्रिटेन में करीब 10 महीने के बाद पहली बार ऐसा हुआ है कि मंगलवार को किसी भी व्‍यक्ति की इस महामारी से जान नहीं गई।

PunjabKesari

पूरी तरह से खुले स्‍कूल, बाहर जाने पर मास्‍क की जरूरत नहीं
 इजरायल में हर्ड इम्‍युनिटी आने के बाद अब हर दिन कोरोना वायरस के केवल औसतन 15 मामले ही सामने आ रहे हैं। एक साल बाद कोरोना वायरस मामलों की यह सबसे कम संख्‍या है। इजरायल में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी काफी उत्‍साहजनक है।  कोरोना मामलों में राहत के बीच इजरायल ने मंगलवार को बाकी बचे  प्रतिबंधों को भी हटा लिया है। अब लोगों को रेस्‍त्रां, खेल कार्यक्रमों या सिनेमा हॉल में जाने से पहले वैक्‍सीन लगवाने का सबूत नहीं दिखाना होगा। इजरायल में नए नियमों से पहले ही स्‍कूल पूरी तरह से खुल गए हैं और बाहर जाने पर मास्‍क की जरूरत नहीं है। पूरे देश में लोग सभा या रैली कर सकते हैं। अब इजरायल में केवल एक प्रतिबंध लागू है। इसके तहत सार्वजनिक घरों के अंदर मास्‍क पहनना जरूरी है।

PunjabKesari

 इजरायल में कोरोना का "The End"
माना जा रहा है कि इस प्रतिबंध को भी अगले सप्‍ताह तक हटा लिया जाएगा। इजरायल में प्रवेश करते समय कुछ दायित्व भी लागू होते रहेंगे। करीब 90 लाख निवासियों का देश इजरायल 19 दिसंबर, 2020 से टीकाकरण अभियान को सफलतापूर्वक लागू कर रहा है। हाल के महीनों में नए संक्रमण और गंभीर बीमारियों में तेजी से गिरावट आई है। इजरायल के सबसे बड़े हॉस्पिटल शेबा मेडिकल सेंटर के उप महानिदेशक डॉक्‍टर इयाल ज‍िमल‍िचमान ने कहा कि वर्तमान स्‍ट्रेन के संदर्भ में कहें तो यह संभवत: इजरायल में कोरोना का "The End" है। डॉक्‍टर इयाल ने कहा, 'हम स्‍वाभाविक रूप से हर्ड इम्‍युनिटी तक पहुंच गए हैं।'
 
PunjabKesari

 ग्रीन पासपोर्ट के तहत नियम भी समाप्त
इजरायल में सरकारी प्रतिबंधों को लगभग पूरी तरह से हटाने के बाद तथाकथित ग्रीन पासपोर्ट के तहत नियम भी समाप्त हो गए हैं। इसका मतलब है कि भविष्य में सार्वजनिक संस्थान टीकाकरण और बिना टीकाकरण दोनों के लिए खुले रहेंगे। प्रवेश के लिए पूर्व-आवश्यकता के रूप में टीकाकरण प्रमाण पत्र की प्रस्तुति की अब आवश्यकता नहीं होगी। इससे पहले वैज्ञानिकों ने कहा था कि हर्ड इम्‍युनिटी तक पहुंचने के लिए 70 से 85 फीसदी लोगों को वैक्‍सीन लगाना जरूरी है। हालांकि इजरायल ने केवल 60 फीसदी आबादी को कोरोना वैक्‍सीन लगाकर इसे हासिल कर लिया है। इन लोगों में 80 फीसदी वयस्‍क हैं। अभी बच्‍चों को कोरोना वैक्‍सीन नहीं लगाई गई है।रविवार को, कोरोना वायरस से नए संक्रमणों की संख्या गिरकर एक साल से अधिक समय में अपने सबसे निचले स्तर पर आ गई। केवल चार मामले दर्ज किए गए। मार्च 2020 की शुरूआत में वैश्विक महामारी की शुरूआत में कम नए संक्रमण दर्ज किए गए थे। सरकार ने धीरे-धीरे कोरोनावायरस प्रतिबंधों में ढील देना शुरू कर दिया

 PunjabKesari
ब्रिटेन में  मरने वालों की संख्‍या शून्‍य दर्ज
इस बीच ब्रिटेन में भी कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्‍या मंगलवार को शून्‍य दर्ज की गई। करीब 10 महीने बाद पहली बार ऐसा हुआ है जब ब्रिटेन में एक दिन में किसी भी व्‍यक्ति की कोरोना वैक्‍सीन से मौत नहीं हुई है। इस बीच देश के शीर्ष वायरय विशेषज्ञों ने घोषणा की है कि कोरोना वायरस वैक्‍सीन ब्रिटेन में भी काम कर रही है। हालांकि भारत में मिले कोरोना वायरस के स्‍ट्रेन की वजह से अभी यहां प्रतिबंधों में ढील में देरी हो सकती है। ब्रिटेन में रविवार को 6 लोगों की, सोमवार को एक व्‍यक्ति की और मंगलवार को किसी की मौत नहीं हुई। ब्रिटेन में कोरोना वायरस मामलों का आना अभी लगातार जारी है।

 

विश्व में कोरोना के 17.05 करोड़ से ज्यादा मामले
उधर, पूरे विश्व में कोरोना के मामले बढ़कर 17.05 करोड़ हो गए है। इस महामारी से अब तक कुल 35.4 लाख लोगों की मौत हुई हैं। दुनिया के सबसे अधिक मामलों और मौतों की संख्या क्रमश: 33,264,380 और 594,568 के साथ अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित देश बना हुआ है। कोरोना संक्रमण के मामले में भारत 28,047,534 मामलों के साथ दूसरे स्थान पर है। सीएसएसई के आंकड़े के अनुसार, 30 लाख से ज्यादा मामलों वाले अन्य देश ब्राजील (16,545,554), फ्रांस (5,728,788), तुर्की (5,249,404), रूस (5,013,512), यूके (4,503,224), इटली (4,217,821) हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Recommended News

Related News