लॉकडाऊन ढील मिलते ही कोरोना ने फिर पकड़ी रफ़्तार, दुनिया में 24 घंटे के अंदर 1 लाख नए केस व 5200 मौतें

punjabkesari.in Thursday, May 28, 2020 - 01:13 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः लॉकडाऊन ढील मिलते ही कोरोना वायरस क्रमण ने फिर रफ्तार पकड़ ली है । वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) की चेतावनी के अगले दिन ही महामारी से सबसे अधिक प्रभावित देशों अमेरिका, ब्राजील , भारत और कुछ लैटिन-अमेरिकी देशों में वायरस के मामलों में तेजी देखी गई। बुधवार को दुनिया भर में संक्रमण के 1,06, 400 से ज्यादा नए केस सामने आए हैं जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 5784,600 से ज्यादा हो गए हैं. जबकि बीते 24 घंटे में दुनिया भर में 5200 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई और कुल मौतें बढ़कर अब 3,57,000 से भी ज्यादा हो गई हैं। मिडिल ईस्ट के देशों जैसे सऊदी अरब, कतर और संयुक्त अरब अमीरात में भी संक्रमण के मामलों में तेजी देखी गई है।

 

चीन में बिना लक्षण वाले 23 मरीज सामने आए
चीन में कोरोना वायरस के दो नए मामलों की पुष्टि हुई है और दोनों मामले विदेश से आए लोगों में सामने आए हैं तथा 23 बिना लक्षण वाले मरीज भी सामने आए हैं जिनमें से अधिकांश मामले कोविड-19 का केंद्र रहे वुहान से हैं। बिना लक्षण वाले सभी 413 मरीज चिकित्सा निगरानी में हैं । इनमें से 344 मरीज वुहान में हैं। अप्रैल में 76 दिन का लॉकडाउन हटाए जाने के बाद वुहान में छह नए मामलों की पुष्टि हुई थी। वहां बिना लक्षण वाले कई मरीज सामने आ रहे हैं जिससे शहर के अधिकारियों को अपनी सभी 1.12 करोड़ की आबादी की जांच करानी पड़ रही है।

 

मिस्र में बीते 12 घंटे में 910 नए मामले
मिस्र के स्वास्थ्य मंत्री ने बीते 12 घंटे में संक्रमण के 910 मामलों की पुष्टि की है. मिस्र में ये एक दिन में आए संक्रमण के ये सबसे अधिक नए मामले हैं. इसके अलावा बीते 12 घंटे में 19 लोगों की मौत भी हुई है. बुधवार को जो आंकड़े सामने आए हैं, उनके मुताबिक़, मिस्र में कोविड19 से अभी तक 816 लोगों की मौत हो चुकी है वहीं देश में संक्रमण के मामले 19 हज़ार से अधिक हैं।

 

 अमेरिका के लिए बुरा साबित हुआ बुधवार
चार दिन तक संक्रमण के मामलों और मौतों में कमी देखे जाने के बावजूद बुधवार का दिन अमेरिका के लिए बुरा साबित हुआ है। बुधवार को यहां संक्रमण के 20,000 से ज्यादा नए केस सामने आए जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 17,45,800 से भी ज्यादा हो गए हैं। बीते 24 घंटे में यहां संक्रमण से 1535 लोगों ने अपनी जन गंवा दी और कुल मौतों की संख्या 1 लाख से भी ज्यादा हो गई।

 

ब्राजील में संक्रमण के 22,300 नए केस
ब्राजील में बुधवार को संक्रमण के 22,300 नए केस आमने आए जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 4,14,661 हो गए हैं. यहां बीते 24 घंटे में 1148 लोगों की मौत हो गयी जिसके बाद कुल मौतों का आंकड़ा बढ़कर अब 25,697 हो गया है।

 

पाकिस्तान में संक्रमितों की संख्या 60 हजार के पार
पाकिस्तान में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 1446 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद देश में कुल संक्रमितों की संख्या 60,000 से ज्यादा हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि इस खतरनाक वायरस से 28 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 1,225 तक पहुंच गई है। सिंध प्रांत में सबसे ज्यादा 23,507 मामले हैं। इसके बाद पंजाब में 21,118, खैबर पख्तूनख्वा में 8,259, बलूचिस्तान में 3,536, इस्लामाबाद में 1,879, गिलगित-बाल्टिस्तान में 638 और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 214 मामले हैं।

 

स्पेन में कोविड-19 मृतकों की याद में 10 दिनों का शोक
स्पेन में कोरोना वायरस से जान गंवाने वाले लोगों के शोक में देश की 14 हजार से अधिक सरकारी इमारतों पर झंडे आधे झुके हुए हैं। स्पेन में कोरोना वायरस से जान गंवाने वालों के लिए 10 दिन के शोक की घोषणा की गई है। कोविड-19 संक्रमण से जान गंवाने वाले 27 हजार से अधिक लोगों की याद में स्पेन के राजा फिलिप षष्ठम के नेतृत्व में बुधवार को स्थानीय समयानुसार दोपहर में कुछ देर का मौन रखा गया। 1970 के दशक के आखिर में स्पेन में लोकतंत्र बहाल होने के बाद ये यह देश में सबसे लंबी घोषित शोक अवधि है।

 

नेपाल में 114 नए मामले सामने आए
नेपाल में बुधवार को कोविड-19 के 114 नए मामले सामने आये जो देश में एक दिन में संक्रमण के मामलों में सबसे बड़ी बढ़ोतरी है। इससे इस पर्वतीय देश में कोविड-19 के कुल मामले बढ़कर 886 हो गएय़ नेपाल ने कोविड-19 के प्रसार पर रोक के लिए लागू देशव्यापी लॉकडाउन दो जून तक बढ़ा दिया है। नेपाल उन कुछ देशों में शामिल है जहां कोविड-19 के सबसे कम मामले सामने आये हैं। नेपाल में कोविड-19 से अभी तक चार मौतें हुई हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News