कोरोना: लॉस एंजिल्स में लागू होंगी नई पाबंदियां

punjabkesari.in Saturday, Nov 28, 2020 - 11:41 PM (IST)

वाशिंगटनः अमेरिका में लॉस एंजिल्स प्रांत कोरोना वायरस (कोविड-19) के रोकथाम को एहतियाती उपायों को सख्त कर दिया है तथा तीन हफ्तों तक घरों में सुरक्षित तरीके से रहने का आदेश दिया है, जो 30 नवंबर यानी सोमवार से प्रभावी होगा। अमेरिका के सबसे ज्यादा आबादी वाले इस प्रांत में शुक्रवार को इस संक्रमण के 4,500 नये मामले दर्ज किये गए थे तथा 24 मरीजों की मौत हुयी थी। इस राज्य में इस महामारी से अबत लगभग 3.90 लाख लोग प्रभावित हुए हैं। इस राज्य में औसतन रोज 4,750 नए मामले दर्ज किए जा रहे हैं। 
PunjabKesari
सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा,‘‘यह अस्थायी आदेश 30 नवंबर यानी सोमवार से प्रभावी होंगे और तीन सप्ताह तक रहेंगे।'' नया आदेश के तहत दुकानों, जिम, पुस्तकालयों और संग्रहालयों में अलग-अलग अधिभोग सीमाएं निर्धारित की गई है, जबकि रेस्तरां, बार, शराब की भट्ठी और शराब की दुकानें बंद रहेंगी। स्वास्थ्य अधिकारी निवासियों ने लोगों से यथासंभव घर पर रहने तथा हमेशा मास्क पहनने की अपील की है। इस आदेश के तहत धार्मिक कार्यों और विरोध प्रदर्शनों की अनुमति है, लेकिन अन्य सभी सार्वजनिक और निजी समारोहों को प्रतिबंधित किया गया है।  
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News