ऐसा पहला मामला-कोरोना संक्रमित ‘जर्मन शेफर्ड'' डॉग की मौत, अप्रैल में आया था वायरस की चपेट में

punjabkesari.in Friday, Jul 31, 2020 - 09:23 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: अमेरिका में COVID-19 से पीड़ित ‘जर्मन शेफर्ड' डॉग की मौत हो गई है। किसी डॉग के कोरोना वायरस से संक्रमित होने का यह पहला कंफर्म मामला था। स्टेटन आइलैंड के रॉबर्ट और एलिसन माहनी ने ‘नेशनल जियोग्राफिक' को बताया कि उनके 7 साल के डॉग ‘बडी' को अप्रैल माह के मध्य में सांस लेने में दिक्कत होने लगी थी और वह कई हफ्ते तक संक्रमण की चपेट में रहा। एक पशु चिकित्सक ने मई में ‘बडी'  की जांच की जिसमें उसके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई। अमेरिका के कृषि विभाग ने जून में जानकारी दी थी कि न्यूयॉर्क में एक ‘जर्मन शेफर्ड' देश में संक्रमित पाया जाने वाला पहला डॉग है।

 

'बडी' की हालत और खराब होने पर 11 जुलाई को उसे दर्द रहित मौत दे दी गई। बडी की खून की जांच में प्रतिरोधक प्रणाली के कैंसर का भी पता चला। यह स्पष्ट नहीं है कि उसकी मौत कोरोना वायरस के कारण ही हुई है या नहीं। कृषि विभाग ने अमेरिका में कई पशुओं में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि की है। अब तक 12 डॉग, 10 बिल्लियां, एक बाघ तथा एक शेर COVID-19 से पीड़ित पाए गए हैं। विभाग ने कहा कि पशुओं से कोरोना वायरस फैलने के प्रमाण नहीं मिले हैं लेकिन ऐसा लगता है कि कुछ परिस्थितियों में लोगों से यह संक्रमण पशुओं तक फैल सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News