जापान में कोरोना का कहर, रिकॉर्ड ढाई लाख से अधिक नए मामले आए सामने

punjabkesari.in Thursday, Aug 18, 2022 - 10:05 PM (IST)

टोक्योः जापान में कोविड-19 की सातवीं लहर में पिछले 10 दिनों के भीतर दूसरी बार गुरुवार को संक्रमण के रिकॉर्ड ढाई लाख से अधिक नए मामले सामने आए। जापान के स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक आज कोरोना संक्रमण के 2,55,534 नए मामले दर्ज किए गए, जबकि इससे पहले 10 अगस्त को यह संख्या 2,50,403 थी। देश भर में अब तक इस बीमारी से 287 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। देश के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती 610 मरीज ऐसे हैँ जिनकी स्थिति गंभीर है। 

मंत्रालय के मुताबिक कोरोना संक्रमण के दैनिक मामलों में उछाल के मद्देनजर अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है जिससे स्वास्थ्य अमले पर अत्यधिक दबाव बढ़ गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News