पहली बार सामने आया कोरोना का ऐसा हैरान करने वाला मामला, डॉक्टर भी हुए दंग

punjabkesari.in Thursday, Jun 25, 2020 - 11:49 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः मेक्सिको में कोरोना वायरस का हैरान करने वाला मामला सामने आया है। इस मामले को लेकर डॉक्टर्स भी हैरत में हैं। दरअसल मेक्सिको में एक साथ तीन बच्चों का जन्म हुआ और तीनों ही कोरोना पॉजिटिव पाए गए। हैरानी वाली बात यह है कि बच्चों के माता-पिता में से किसी को भी कोरोना नहीं है। इस मामले में डॉक्टर भी हैरान रह गए। वहीं मेक्सिको के स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि अब तक इस तरह का यह पहला मामला है। तीन जुड़वा बच्चों में से एक लड़की और दो लड़के हैं। जन्म लेने के चार घंटे बाद तीनों का कोरोना टेस्ट किया गया और तीनों की ही रिपोर्ट पॉजिटिव आई।

 

स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि पहले हमें लगा कि बच्चों की मां कोरोना वायरस की एसिम्प्टोमैटिक मरीज हों, उसी से यह बच्चों में आया हो, इसलिए हमने बच्चों के पेरेंट्स का भी कोरोना टेस्ट करवाया लेकिन उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई। डॉक्टरों ने विशेषज्ञों से इस केस पर स्टडी करने की अपील की है ताकि पता लगे कि ऐसे कैसे हो गया। बच्चों की देखभाल करने वाले डॉक्टर ने बताया कि 17 जून को पैदा हुए तीनों बच्चों में से दो पूरी तरह स्वस्थ थे थे जबकि तीसरे बच्चे को निमोनिया की शिकायत थी लेकिन वो भी अब ठीक है। तीनों बच्चे फिलहाल अस्पताल में ही हैं और डॉक्टर उनकी पूरी देखभाल कर रहे हैं।बता दें कि मैक्सिको में कोरोना के 190,000 से भी ज्यादा मामले हैं। वहीं वायरस से 23,377 लोगों की मौत हो चुकी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News